बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पांच विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

दरभंगा में पांच विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष मतदाताओं का लगातार पहुंचना जारी है.

By

Published : Nov 3, 2020, 5:28 PM IST

darbhanga
पांच विधानसभा सीट

दरभंगा:बिहार विधानसभा के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से चल रहा है. वहीं दरभंगा जिले के 10 विधानसभा में से 5 विधानसभा बेनीपुर, अलीनगर, गौड़ाबौराम, कुशेश्वरस्थान और दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें देखने को मिल रही है.

कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन
लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर मतदाताओं के बीच काफी उत्साह दिख रहा है. जिले के सभी मतदान केंद्र पर कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष मतदाताओं का लगातार पहुंचना जारी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
दूसरे चरण में दरभंगा जिला के पांच विधानसभाओं में कुल मतदाताओं की संख्या 13,65,169 है. जो अपने मत का प्रयोग करेंगे. दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि सुबह से ही मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. सभी लोग कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं.

पारा मिलिट्री फोर्स तैनात
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी बूथों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर 15 मिनट में अतिरिक्त फोर्स वहां पहुंच कर सहायता करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details