दरभंगा: 21 अक्टूबर को बिहार की 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिसमें समस्तीपुर लोकसभा(23) सीट भी शामिल है. इसको लेकर दरभंगा के सफी मुस्लिम स्कूल से ईवीएम मशीन को कड़ी व्यवस्था के साथ भेजा जा रहा है. इस सीट के लिए 8 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. दरभंगा जिला के दो विधानसभा क्षेत्र में कुल 4 लाख 74 हजार 940 वोटर वोट देंगे.
दरभंगा के अंतर्गत आते हैं दो विधानसभा क्षेत्र
गौरतलब है कि समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिसमें कुशेश्वरस्थान विधानसभा(78) क्षेत्र में कुल 2 लाख 40 हजार 107 मतदाता हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 25 हजार 980 और महिलाओं की संख्या 1 लाख 14 हजार 126 है.
कुल इतने मतदाता करेंगे मतदान
वहीं, हायाघाट विधानसभा(84) क्षेत्र में कुल संख्या 2 लाख 34 हजार 833 मतदाता वोट डालेंगे. जिसमें पुरुषों की संख्या 1 लाख 24 हजार 478 है और महिलाओं की संख्या 1 लाख 10 हजार 351 है. इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. कड़ी निगरानी रखी जा रही है.