बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस और फायरिंग पर पुलिस ने लिया संज्ञान, FIR दर्ज - Video of firing in Darbhanga goes viral

छठ पूजा के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाये. इस दौरान कुछ युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. फायरिंग का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है.

दरभंगा

By

Published : Nov 8, 2019, 7:04 AM IST

दरभंगा: जिले में बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरहचा गांव में छठ पूजा के बाद एक कार्यक्रम में अश्लील डांस के दौरान हुए फायरिंग पर पुलिस ने संज्ञान लिया है. इस मामले पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बहेड़ी थानाध्यक्ष को एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच का आदेश दिया है.

बता दें कि छठ पूजा के अवसर पर रविवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में अश्लील गानों पर बार बालाओं ने खूब ठुमके लगाये. इस दौरान कुछ युवकों ने दो राउंड हवाई फायरिंग भी की. इससे वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस सारी घटना का एक वीडियो वायरल हुआ. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्राथमिकता से चलाया तो दरभंगा के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया.

जानकारी देते सिटी एसपी योगेंद्र कुमार

ये भी पढ़ें:- दरभंगा: आर्केस्ट्रा में सरेआम फायरिंग कर रहा है ये युवक, देखें VIDEO

बहेरी थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने का आदेश
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहा है. वह बहेड़ी थाना क्षेत्र के हरहचा गांव का मामला है. इस वीडियो को हमने भी देखा है. वीडियो में दिख रहा है कि ऑर्केस्ट्रा में अश्लील गाने पर नृत्य हो रहा है और किसी युवक ने फायरिंग भी की है. इसलिए मैं ने बहेरी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details