दरभंगा: जिले में मब्बी थाना क्षेत्र के मखनाही से 4 सितंबर को एक महिला का अर्धनग्न शव मिला था. मृतका की पहचान जिले के शोभन गांव निवासी सुरेश दास की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई थी. इस हत्या कांड मामले में जिला पुलिस ने चुनौती लेते हुए अपना कार्य किया था. जिसके बाद पुलिस ने मात्र 48 घंटे के बाद मामले का खुलासा कर दिया है.
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी घास काटने के लिए गई थी महिला
मामले पर मृतक के पति का कहना था कि 4 सितंबर को मेरी पत्नी दिन के 10-11 बजे घास काटने के लिए गई हुई थी. जिसके बाद वह लौट कर घर नहीं आई थी. जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद उसका शव बरामद हुआ था.
मामुली बात पर गला दबाकर कर दी थी हत्या
आरोपी की पहचान मो.अख्तर के रुप में हुई है. पूछताछ के दौरान अपराधी ने कहा कि महिला ने एक जगह पर घास काट कर जमा किया हुआ था. जहां पर उसने पेशाब कर दिया. इस बात पर मृतक महिला आरोपी से उलझ गई थी. जिसके बाद उसने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद पकड़े जाने के डर से उसने महिला के शरीर से कपड़े को हटाकर फेंक दिया था और शव को पानी में फेंक दिया था.
दरभंगा पुलिस ने महिला हत्याकांड का किया खुलासा एफएसएल जांच से हुआ खुलासा
इस मामले पर जिले के सिटी एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि इस हत्याकांड को काफी गंभीरता से लिया गया था. घटनास्थल पर पहुंच कर डॉग स्क्वायड के साथ जांच की गई थी और शव को पोस्टमार्टम कराकर एफएसएल की टीम से जांच करवाया गया था. जिसके बाद मामले का खुलासा संभव हो पाया था.