बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पिस्टल तानने पर रणक्षेत्र में तब्दील हुआ सड़क, पुलिस ने बरसायी लाठियां

जिले में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर पिस्टल तानने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची विवि थाना पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.

Police lathi charged
पुलिस ने किया लाठीचार्ज

By

Published : Dec 25, 2020, 11:10 PM IST

दरभंगा: दो पक्षों के आपसी विवाद में मामला इतना बढ़ गया कि सड़क घंटों रण क्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कादिराबाद की है.

जानकारी के अनुसार, यहां एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक पर पिस्टल तानने और जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. मौके पर पहुंची विवि थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर किया. पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग
एक पक्ष के युवक ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उसके भाई को जान मारने की धमकी देते हैं. दूसरे पक्ष के एक युवक ने शुक्रवार की शाम उसके भाई पर पिस्टल तान दी और जान से मारने की धमकी दी. इससे आक्रोशित होकर मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर आए. वे लोग आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. उसने कहा कि जब तक पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार नहीं करेगी तब तक वे लोग सड़क पर बैठे रहेंगे.

देखें वीडियो

हिरासत में दो लोग
उधर सूचना पर पहुंचे विश्वविद्यालय थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश झा ने बताया कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश था और दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई है. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं मिला है. जिससे मामले का पूरा पता चल सके. उन्होंने कहा कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया है और अब शांतिपूर्ण स्थिति है. उन्होंने कहा कि मामले में 2 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details