बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: LNMU में विरोध-प्रदर्शन कर रहे ABVP छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल - lnmu

छात्र संघ अध्यक्ष की बर्खास्ती की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे. इसको लेकर पुलिस ने बेकाबू हो रहे छात्रों पर लाठियां बरसाईं. जिसमें कई छात्र घायल हो गए.

police-lathi-charge-on-abvp-students-of-mithila-university

By

Published : May 21, 2019, 5:20 PM IST

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने बेकाबू छात्रों को संस्थान से खदेड़ कर बाहर कर दिया. गौरतलब है कि विवि छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के समर्थन और विरोध के मुद्दे को लेकर ये छात्र हंगामा कर रहे थे. इसके चलते छात्रों ने संस्थान में वीसी का पुतला भी फूंका.

पुतला फूंकते छात्र

अध्यक्ष की बर्खास्ती को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि इन दिनों जंग का मैदान बन गया है. सोमवार को एनएसयूआई, छात्र जनाधिकार मोर्चा और छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी कर दी थी और प्रॉक्टरके चेहरे पर स्याही फेंक दी थी. इसी के विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और विवि के सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें विद्यार्थी परिषद के कई छात्र घायल हो गए.

इस्तीफे की मांग तेज
विवि छात्र संघ महासचिव और एबीवीपी के छात्र उत्सव परासर ने बताया कि वीसी के निर्देश पर पुलिस और सुरक्षा गार्डों ने निहत्थे छात्रों पर लाठियां बरसाईं हैं. इसमें कई छात्रों को गंभीर चोटें आयी है. उन्होंने कुलपति के इस्तीफे की मांग करते हुए वीसी का पुतला दहन किया है. मांग पूरी ना होने पर ये लोग विवि बंद बुलाएंगे.

लाठीचार्ज करती पुलिस

क्या बोले प्रॉक्टर?
मामले में विवि के प्रॉक्टर डॉ. अजीत चौधरी ने कहा कि विवि में छात्र संगठनों के कार्यकर्ता छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा कर रहे थे. तालाबंदी की वजह से काम बाधित हो रहा था. सोमवार को इन लोगों ने चेहरे पर स्याही भी फेंकी. मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गयी है. प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि छात्रों को हटाने के लिए पुलिस बल बुलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details