दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पुलिस ने बेकाबू छात्रों को संस्थान से खदेड़ कर बाहर कर दिया. गौरतलब है कि विवि छात्र संघ अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग के समर्थन और विरोध के मुद्दे को लेकर ये छात्र हंगामा कर रहे थे. इसके चलते छात्रों ने संस्थान में वीसी का पुतला भी फूंका.
अध्यक्ष की बर्खास्ती को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि इन दिनों जंग का मैदान बन गया है. सोमवार को एनएसयूआई, छात्र जनाधिकार मोर्चा और छात्र जदयू के कार्यकर्ताओं ने विवि में तालाबंदी कर दी थी और प्रॉक्टरके चेहरे पर स्याही फेंक दी थी. इसी के विरोध में आज एबीवीपी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और विवि के सिक्योरिटी गार्ड्स ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें विद्यार्थी परिषद के कई छात्र घायल हो गए.