बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केक लेकर बच्चे का सरप्राइज बर्थ-डे मनाने पहुंची पुलिस, लोग बोले- ये चेहरा भी है, हमें आज पता चला

शौर्य के पिता ने कहा कि जब पता चला कि पुलिस उनके बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए केक, कैप, बैलून और टॉफी लेकर पहुंची है, तो हमें बेहद खुशी हुई है. पुलिस का ये चेहरा भी होता है. हमें आज पता चला है.

पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग
पीपल फ्रेंडली पुलिसिंग

By

Published : Apr 20, 2020, 12:21 PM IST

दरभंगा:कोरोना वायरस महामारी के बीच पूरे देश में लॉकडाउन है, जिससे लोग न तो अपने घर से बाहर निकल सकते हैं और न ही वो कहीं आ जा सकते हैं. ऐसे में दरभंगा पुलिस ने लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए अनूठी पहल की. पुलिस अधिकारी और उनकी टीम ने जिले में आज के दिन जन्में लोगों का चयन कर उनके घर जाकर न सिर्फ शुभकामनाएं दी, बल्कि बर्थ डे केक भी कटवाया.

बर्थ डे मनाने पहुंचे पुलिस अधिकारी
दरअसल, दरभंगा में लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में कैद हैं. इसलिए कोरोना के कारण जन्मदिन मनाने में असक्षम लोगों के बीच पुलिस अधिकारी हौसला बढ़ाने पहुंच रहे हैं. पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों का चयन किया, जिनका जन्मदिन आज था. जहां, नगर थाना पुलिस के अधिकारियों ने लोगों के घर जाकर जन्मदिन की बधाई दी और तोहफा भी दिया.

जयनंदन, यातायात थानाध्यक्ष

सोशल पुलिसिंग पर सरप्राइज शहरवासी
जन्मदिन मनाये गए बच्चे शौर्य की मां शोभा देवी ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि पुलिस और मीडिया के लोग उनके बच्चे का बर्थ डे मनाने उनके घर पहुंचे. हम लोग मायूस थे कि इस बार लॉकडाउन में केक नहीं मिल पायेगा. ऐसे में पुलिस टीम ने केक के साथ पहुंच कर उन्हें बहुत खुशी पहुंचाई है.

शोभा देवी शौर्य की मां

'पुलिस का ये चेहरा भी होता है, हमें आज पता चला'
शौर्य के पिता संदीप चौधरी ने कहा कि वे दिन में केक लेने गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोककर वापस घर भेज दिया था. वहीं, अचानक शाम को जब उनके घर पुलिस पहुंची तब हम लोग डर गए. वहीं, जब पता चला कि पुलिस उनके बच्चे का जन्मदिन मनाने के लिए केक, कैप, बैलून और टॉफी लेकर पहुंची है, तो हमें बेहद खुशी हुई है. आश्चर्य जताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का ये चेहरा भी होता है. हमें आज पता चला है. साथ ही उन्होंने मौके पर पुलिस का हार्दिक आभार जताया.

संदीप चौधरी, शौर्य के पिता

'महामारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय'
वहीं, बच्चे के घर केक लेकर पहुंचे यातायात थानाध्यक्ष जयनंदन ने कहा कि कोरोना महामारी में पुलिस लोगों को घर से बाहर जाने पर रोकती है. लोगों को दुख होता है, लेकिन इस महामारी से बचने का सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है. ऐसे में उन्होंने शौर्य के पिता को भी केक लाने से रोक दिया था. फिर शाम को हम लोगों ने केक और अन्य सामानों का खुद इंतजाम किया और बच्चे के घर पहुंच कर उसकी खुशी में शामिल हुए.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

डीजीपी के निर्देश पर नगर थाना की पहल
बता दें कि पुलिस ने इस पहल की शुरुआत पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर किया है. मुजफ्फरपुर में लॉकडाउन के दौरान बर्थडे मनाने की पहल नगर थाना पुलिस की तरफ से की गई है. लॉकडाउन के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details