बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CSP संचालक पर हुई फायरिंग को लेकर जांच में जुटी पुलिस, SP ने घटनास्थल का लिया जायजा - दरभंगा में गोलीबारी

दरभंगा के मोरो पंचायत के गोढ़वारा जा रहे सीएसपी संचालक जितेंद्र साह पर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने हमला किया था. इस मामले को लेकर एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Dec 1, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 6:59 PM IST

दरभंगा:जिले के मोरो थाना क्षेत्र में बीते दिनों सीएसपी संचालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी. इस मामले की जांच को लेकर मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया है.

पांच राउंड हुई थी फायरिंग
बता दें कि सोमवार की सुबह लहेरियासराय से अपने गांव मोरो पंचायत के गोढ़वारा जा रहे स्कूटी सवार सीएसपी संचालक जितेंद्र साह पर दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने हमला कर दिया था. हमले में अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की थी. जिसमें सीएसपी संचालक बाल-बाल बच गए थे.

अपराधियों की पहचान के लिए टेक्निकल सेल
जायजा लेने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने मोरो थाना अध्यक्ष शंभू प्रसाद और विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को अनुसंधान को लेकर कई दिशा निर्देश भी दिए. पीड़ित सीएसपी संचालक को उन्होंने आश्वस्त किया कि अपराधियों की पहचान के लिए टेक्निकल सेल को लगाया गया है. इनकी मदद से जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Dec 1, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details