दरभंगा(केवटी): दरभंगा-केवटी-जयनगर एनएच-527 बी के किनारे शुक्रवार की रात संदिग्ध हालत में एक युवती का शव मिला था. लेकिन उस वक्त शव की पहचान नहीं हो सकी थी. शनिवार को शव की पहचान हो गई है. मृत युवती 19 वर्षीया सोनी कुमारी सदर थाना क्षेत्र के डीहबिरई खुटवाड़ा निवासी स्व. रामखेलावन भंडारी की पुत्री बताई गई है.
पढ़े:गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
घटना के बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि देर रात पुलिस की गश्ती गाड़ी दरभंगा की ओर से लौट रही थी. इस दौरान स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल खिरमा के पास सड़क पर एक युवती का शव पड़ा देखा. पहली नजर में मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हुआ. उन्होंने बताया कि कल देर रात तक भी शव पहचान नहीं हो सकी थी. लेकिन बाद में तस्वीर वायरल होने पर आज मृतका के परिजनों ने इसे पहचाना और थाना में आकर शव की पुष्टि की. थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनी की मृत्यु कैसे हुई यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मामले की जांच के बाद ही पता चल पाएगा. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक युवती के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि, मृतक सोनी पिछले दो-तीन साल से अपने ननिहाल केवटी थाना क्षेत्र के खिरमा पंचायत के पथरा वार्ड नंबर-4 निवासी अपने मामा महेश भंडारी के घर रह कर पढ़ाई करती थी और इसी वर्ष एमएलएसएम स्कूल से 12वीं की परीक्षा दी थी.