दरभंगा:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. सरकार और जिला प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर है. रोजाना कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी उदेश्य से दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में लहेरियासराय थाना ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसके बाद दरभंगा पुलिस की टीम कई गाड़ियों और एंबुलेंस के साथ एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में मोगलपुरा मोहल्ले पहुंची.
पहले तो इलाके में पुलिस देखकर लोग काफी डर गए, लोगों में हलचल मच गई लेकिन, बाद में लोग शांत हो गए. एसएसपी का काफिला मोगलपुरा मोहल्ले में मो. सिकंदर के घर पहुंचा. इस दौरान लहेरियासराय के थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह सैनिटाइज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर आए.