दरभंगाःयोग गुरु दीपक चौरसिया हत्याकांड के आरोपी फेकला थाने क्षेत्र के अंदामा गांव निवासी चिंटू सिंह के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसएसपी बाबू राम खुद मौजूद थे.
7 जनवरी को हुई थी हत्या
बता दें कि 7 जनवरी को घर जाने के क्रम में चार की संख्या में अपराधियों ने दीपक चौरसिया की हत्या उनके शव को नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करती रही, लेकिन किसी प्रकार की सफलता नहीं मिलने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कुर्की जब्ती की गई.