बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः योग गुरु हत्याकांड में आरोपी के घर कुर्की जब्ती, SP भी रहे मौजूद - दरभंगा में योग गुरु हत्याकांड

दीपक चौरसिया हत्याकांड मामले में फेकला थाने क्षेत्र के अंदामा गांव निवासी चिंटू सिंह के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान घर की सभी अचल संपत्ति, दरवाजे, खिड़की को जब्त कर सूची बनाकर थाने ले जाया गया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 3, 2021, 8:57 PM IST

दरभंगाःयोग गुरु दीपक चौरसिया हत्याकांड के आरोपी फेकला थाने क्षेत्र के अंदामा गांव निवासी चिंटू सिंह के घर पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के साथ एसएसपी बाबू राम खुद मौजूद थे.

7 जनवरी को हुई थी हत्या
बता दें कि 7 जनवरी को घर जाने के क्रम में चार की संख्या में अपराधियों ने दीपक चौरसिया की हत्या उनके शव को नदी में फेंक दिया था. जिसके बाद पुलिस लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई करती रही, लेकिन किसी प्रकार की सफलता नहीं मिलने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कुर्की जब्ती की गई.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःरूपेश मर्डर केस का खुलासा: सुनिए SSP की जुबानी, हत्याकांड की पूरी कहानी

'दीपक चौरसिया हत्याकांड की जांच के क्रम में यह बात सामने आई की अंदामा गांव के तीन व्यक्ति इसमें सम्मिलित हैं और एक अन्य अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के रहने वाले है. चारों अपराधियों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में चिंटू नाम के अपराधी के घर की कुर्की की कार्रवाई की गई. इसमें घर की सभी अचल संपत्ति, दरवाजे, खिड़की को जप्त कर सूची बनाकर थाने ले जाया जा रहा है.' - राम बाबू, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details