बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पुलिस ने कराया प्रेमी युगल का निकाह, थाना बना शादी का गवाह - police station

प्यार को पाने के लिए जब प्रेमिका ने महिला थाना पहुंचकर गुहार लगाई तो महिला थाना प्रभारी ने भी कानूनी लड़ाई और उसके दांव पेच में न पड़ते हुए प्रेमी-प्रेमिका सहित दोनों परिवारों की रजामंदी से थाने में ही निकाह संपन्न करा दी. पुलिस महकमें ने शादी में वर और कन्या पक्ष के सभी रस्मों का पूरा ख्याल रखा और दोनों को नए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सप्रेम विदा कर दिया.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Mar 9, 2020, 8:03 AM IST

Updated : Mar 9, 2020, 8:11 AM IST

दरभंगा:पुलिस को प्रेमी युगल पर मुकदमा दर्ज करते हुए आपने जरूर सुना होगा. इसके उलट दरभंगा में एक बानगी देखने को मिली. जहां महिला थाना की पुलिस ने एक प्रेमी जोड़े की शादी कराते हुए एक अनोखी मिसाल पेश की. निकाह में थाने के पूरे कर्मचारी शामिल हुए. मौके पर पुलिस ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नए जोड़े को मुबारकबाद दी. साथ ही इस अवसर पर काजी ने लड़के-लड़की को साथ रहने और ताजिंदगी एक दूसरे का ख्याल रखने की कसमें भी दिलाई.

प्रेमी युगल

परिवार की रजामंदी से थाने में निकाह संपन्न
मिली जानकारी के अनुसार प्यार को पाने के लिए जब प्रेमिका ने महिला थाना पहुंचकर गुहार लगाई तो महिला थाना प्रभारी ने भी कानूनी लड़ाई और उसके दांव पेच में न पड़ते हुए प्रेमी-प्रेमिका सहित दोनों परिवारों की रजामंदी से थाने में ही निकाह संपन्न करा दी. मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खजासराय मोहल्ले का है. जहां, सहाना खातून और उसके रिश्तेदार मो. मुन्ना एक दूसरे को पसंद करते थे. इस बात की जानकारी जब घरवाले को चली तो उन्होंने दोनों की निकाह तय कर दी.

ईटीवी भारत की खास पेशकस

पुलिस महकमे ने दी शादी की शुभकामना
वहीं, कुछ समय बाद किसी बात को लेकर दोनों के परिवारों में अनबन हो गई और निकाह टूट गई. मामला संज्ञान में आने के बाद महिला थानाध्यक्ष सीमा कुमारी ने दोनों परिवारों को मनाकर और उनकी सहमति के बाद स्थानीय लोगों की मदद से थाने में ही शादी संपन्न कराई. वहीं, पुलिस महकमे ने शादी में वर और कन्या पक्ष के सभी रस्मों का पूरा ख्याल रखा और दोनों को नए दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं देते हुए सप्रेम विदा कर दिया.

Last Updated : Mar 9, 2020, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details