दरभंगा: बिहार के दरभंगा मे ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर (police beaten by mob) पीटा. घटना कुशेश्वरस्थान थाना (Kusheshwar Asthan Police Station) क्षेत्र के बेर चौक की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में जब कुछ लोग गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने गए तो उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया. जिसके विरोध में सड़क जाम किया गया था.
यह भी पढ़ें:VIDEO : नालंदा में लापता युवक का शव मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को खदेड़ कर पीटा
जमीन विवाद से जुड़ा है मामला:जानकारी के अनुसार पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. जिसको लेकर पुलिस ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद कुछ ग्रामीण थाने में गए, लेकिन पुलिस ने व्यक्ति की जानकारी देने से मना कर दिया. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस सड़क जाम छुड़ाने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीणों उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों की लाठी डंडों और झाड़ू से पिटाई शुरू कर दी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.