बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा - पुलिस पर हमला

दरभंगा में जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. इस बात पर ग्रामीण भड़के उठे और सड़क जाम कर (Road jam in Darbhanga) दिया. जिसके बाद पुलिस सड़क से जाम हटाने के लिए पहुंची तो ग्रामीणों पहले उन पर पथराव किया, फिर पुलिसकर्मियों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में पुलिस की पिटाई
दरभंगा में पुलिस की पिटाई

By

Published : Mar 25, 2022, 4:38 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा मे ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर (police beaten by mob) पीटा. घटना कुशेश्वरस्थान थाना (Kusheshwar Asthan Police Station) क्षेत्र के बेर चौक की है. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने एक निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में जब कुछ लोग गिरफ्तार व्यक्ति को छुड़ाने गए तो उनके साथ अभ्रद व्यवहार किया गया. जिसके विरोध में सड़क जाम किया गया था.

यह भी पढ़ें:VIDEO : नालंदा में लापता युवक का शव मिलने पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस को खदेड़ कर पीटा

जमीन विवाद से जुड़ा है मामला:जानकारी के अनुसार पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. जिसको लेकर पुलिस ने गुरुवार की रात एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके बाद कुछ ग्रामीण थाने में गए, लेकिन पुलिस ने व्यक्ति की जानकारी देने से मना कर दिया. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीण सड़क जामकर प्रदर्शन करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस सड़क जाम छुड़ाने मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही ग्रामीणों उग्र हो गए और पुलिसकर्मियों की लाठी डंडों और झाड़ू से पिटाई शुरू कर दी. इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

दुकान में बंद कर पीटा: कुशेश्वरस्थान थाने के एएसआई शंकर कुमार ने कहा कि वे सड़क जाम छुड़ाने पहुंचे थे. इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. उन्होंने बताया कि जब पुलिसकर्मी जान बचाने के लिए एक दुकान में छिपे तो लोगों ने बाहर से दुकान की शटर बंद कर मारपीट की. इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी (SDPO Manish Chandra Choudhary) मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की है.

इस बीच कई घंटों तक कुशेश्वरस्थान-बिरौल सड़क पर अफरा तफरी का माहौल रहा. जिस वजह से घंटों तक सड़क जाम रहा. हालांकि डीएसपी के काफी समझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटने के लिए तैयार हुआ. स्थानीय ग्रामीण मुंद्रिका साह ने बताया कि पुलिस की तरफ से आश्वासन मिला है कि गिरफ्तार व्यक्ति को जल्द रिहा कर दिया जाएगा. जिसके बाद हमलोग सड़क से हट गए.

यह भी पढ़ें:पूर्णिया: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, ग्रामीणों ने जवानों पर लगाया घर जलाने का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details