दरभंगा:लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सम्मान और तारीफ बटोर रही दरभंगा पुलिस का एक अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. दरअसल, पुलिस पर आरोप है कि उसने सड़क पर चल रहे एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को पीट कर अधमरा कर दिया. पूरी घटना को स्थानीय लोगों ने देखा और एसएसपी को सूचना दी.
पीड़ित को स्थानीयों ने करवाया अस्पताल में भर्ती
इस मामले पर घायल व्यक्ति ने बताया कि वह सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान पुलिस वाहन से कुछ जवान उतरे और उनकी बेहरमी से पिटाई कर दी. पुलिस की पिटाई से पीड़ित काफी गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है.
'पुलिस ने बेवजह की पिटाई'
प्रत्यक्षदर्शी मनीष कुमार ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति सड़क पर जा रहा था. इसी क्रम में पुलिस आई और उसको बेवजह पीटना शुरू कर दिया. पुलिस की पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी हनु राज ने बताया कि वह स्टेशन के पास खड़ा था. पुलिस की एक गाड़ी आई. स्टेशन के पास पहुंचते ही गाड़ी से कुछ जवान बाहर निकले और बिना कुछ पूछे मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति को पिटना शुरू कर दिया. पुलिस वाले उस व्यक्ति की तबतक पिटाई करते रहे. जबतक वह गिर कर अधमरा नहीं हो गया.
पुलिस ने उसका थैला चेक किया. घायल व्यक्ति के थैले में कुछ पैसे और बिस्किट थे. उन्होंने उसे सड़क पर फेंक दिया और उसे पैरों से रौंदते हुए आगे निकल गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाया और घायल को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी एसएसपी को दे दी है. इसके अलावे उन्होंन घटना से संबंधित वीडियो भी पुलिस को सौंप दिया है.
मामले की जांच जारी
इस मामले पर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर उन्होंने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए भेज दिया है. इस घटना के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता.