दरभंगाः जिले में पूरी तरह से शराब बंदी है. इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है. हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. ताजा मामला दरभंगा के मब्बी थाना क्षेत्र का है. जहां से पुलिस ने बीती रात शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे राजद नेता को गिरफ्तार किया.
दरभंगाः शराब के नशे में हंगामा कर रहे राजद नेता सहित दो गिरफ्तार - darbhanga news
वहीं उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से एक का नाम हरीश सिंह राजपूत है और दूसरा का नाम मो कलाम है, जो सदर प्रखंड के मेकना पंचायत के वर्तमान मुखिया भी हैं. पूछताछ के दौरान मो कलाम ने बताया कि वह दरभंगा जिला युवा राजद के जिलाध्यक्ष भी है.
राजद नेता गिरफ्तार
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बीती रात मब्बी थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ के पास गस्ती की गाड़ी ने देखा कि दो लोग आपस में लड़ाई कर रहे हैं. जब थाना की पुलिस ने दोनों को रोकना चाहा और उनकी चेकिंग की तो पता चला कि दोनों व्यक्ति शराब के नशे में हैं. जिसके बाद दोनों लोगों को मेडिकल के लिए डीएमसीएच ले जाया गया. जहां उनके शराब पीने की पुष्टि हुई. दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
केस दर्ज कर भेजा जेल
वहीं उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों में से एक का नाम हरीश सिंह राजपूत है और दूसरा का नाम मो कलाम है, जो सदर प्रखंड के मेकना पंचायत के वर्तमान मुखिया भी हैं. पूछताछ के दौरान मो कलाम ने बताया कि वह दरभंगा जिला युवा राजद का जिलाध्यक्ष भी है.