बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तीन अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे - Bihar news

एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों की सक्रियता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द ही इलाके में सक्रिय अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.

गिरफ्तार अपराधी

By

Published : May 14, 2019, 11:58 PM IST

दरभंगा: एसएसपी बाबूराम के द्वारा अपराधियों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान अपना रंग दिखाने लगा है. जाले थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधियों को दो पिस्टल के अलावा तीन जिन्दा गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें उससे पहले गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अपराधी जाले थाना क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके बाद पुलिस ने जगह-जगह वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के दौरान अपराधी पुलिस को देखते ही भागने लगे. इसपर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया तो उनके पास से दो पिस्टल और तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ.

जानकारी देते एसएसपी

वाहन जांच के दौरान पकड़े गए अपराधी
पुलिस की हाथ में आए अपराधियों की पहचान कमतौल थाना क्षेत्र के ब्रहमपुर निवासी आनंद ठाकुर, गुलशन ठाकुर, नंदलाल ठाकुर के रूप में हुई है. इन तीनों अपराधियों के खिलाफ दरभंगा जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. वहीं, एसएसपी बाबूराम ने कहा कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जाले थाना क्षेत्र में हथियार के साथ तीन अपराधी किसी बड़े घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसपर चौकसी बढ़ाई गई और तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया. अपराधियों के पास से दो पिस्टल, तीन गोली, दो मोबाइल तथा दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

पुलिस कर रही है पूछताछ
साथ ही एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों की सक्रियता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जल्द ही इलाके में सक्रिय अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि जिले में हाल के दिनों में हुई अपराधी घटनाओं में कहीं इन लोगों का हाथ तो नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details