दरभंगा:बिहार के दरभंगा में पुलिस ने सात बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested seven miscreants in Darbhanga) है. जिले केमब्बी ओपी क्षेत्र के बाजार समिति स्थिति अपना धर्म कांटा के पास दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन पर शनिवार को बड़ी घटना को अंजाम देने आए सात बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. इस बात की जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने दी.
ये भी पढ़ें- मुथूट फाइनेंस कंपनी में लूट करने वाले सात बदमाश गिरफ्तार
सात बदमाश गिरफ्तार: सीटी एसपी ने बताया कि सभी बदमाश भूमि कब्जा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. लेकिन किसी प्रकार की घटना को अंजाम देने से पहले ही इनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की मब्बी थाना क्षेत्र के अपना धर्म कांटा पर कुछ अपराधी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए एकत्रित हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई.
अपराध की बना रहे थे योजना: पुलिस की छापेमारी में सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से दो पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 32 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. वहीं सागर कुमार ने बताया कि इनके पास से 9 मोबाइल के साथ ही 26 मोटरसाइकिल और एक नैनो कार भी बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि अभी भी कुछ अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जिसमें धर्म कांटा के मालिक के पुत्र रंजीत कुमार महतो, उसके भाई अनिल कुमार महतो आदि शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस कार्य में शामिल सभी पुलिस बल को सम्मानित किया जाएगा.
"पुलिस की छापेमारी में सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से दो पिस्तौल, एक रिवाल्वर, 32 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है. इनके पास से 9 मोबाइल के साथ ही 26 मोटरसाइकिल और एक नैनो कार भी बरामद किया गया है. अभी भी कुछ अभियुक्त फरार चल रहे हैं. जिसमें धर्म कांटा के मालिक के पुत्र रंजीत कुमार महतो, उसके भाई अनिल कुमार महतो आदि शामिल है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है."- सागर कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा