दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाड़ा बाजार में 9 दिसंबर को अलंकार ज्वेलर्स से अपराधियों ने दिनदहाड़े 5 करोड़ से अधिक के सोने के जेवरात की लूट कर ली थी. लूट कांड के बाद से ही दरभंगा पुलिस लगातार छापेमारी कर इस मामले का उद्भेदन करने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में दरभंगा पुलिस और समस्तीपुर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में कामयाबी मिली है.
दरभंगा: सोना लूट कांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ किलो सोना के साथ 7 गिरफ्तार - दरभंगा सोना लूट अपडेट
अलंकार ज्वेलर्स से 5 करोड़ से ज्यादा के सोना लूट मामले में दरभंगा पुलिस और समस्तीपुर पुलिस द्वारा की गई
अपराधी के पास से डेढ़ किलो सोना बरामद
जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिला में बुधवार की शाम संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में लगभग 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट का लगभग डेढ़ किलो सोना और नकदी बरामद की है. हालांकि, सूचना की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
छापेमारी खत्म होने के बाद दी जायेगी विस्तृत जानकारी
वहीं, इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम से बात की गयी तो उन्होंने अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ सोने की बरामदगी से इनकार नहीं किया है. वहीं मीडिया के पूछे सवाल पर बाबूराम ने बरामदगी और गिरफ्तारी पर कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि अभी छापेमारी जारी है. छापेमारी खत्म होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी.