बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga News: चुपके से मंदिर में रचा रहा था दूसरी शादी, पहली पत्नी ने पहुंचाया हवालात - दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया

दरभंगा में शादीशुदा शख्स को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया. पहली पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर हवालात भेज दिया है. पूरा मामला श्यामा माई मंदिर परिसर का है. जहां लहेरियासराय थाना क्षेत्र के रहने वाले शख्स दूसरी शादी कर रहा था. पहली पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

Darbhanga News
Darbhanga News

By

Published : Jun 29, 2023, 2:37 PM IST

दूसरी शादी करने मंदिर आए दूल्हा पहुंचा हवालात

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के प्रसिद्ध मां श्यामा मंदिर में बुधवार की देर शाम शादीशुदा युवक अपनी दूसरी शादी कर रहा था. इस बात की जानकारी जब पहली पत्नी के स्वजनों को लगी तो परिजन पुलिस को इसकी सूचना देकर मंदिर पहुंचे और हंगामा करने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शादी को तत्काल रुकवाते हुए आरोपित के साथ ही पहली पत्नी और उनके परिजन को थाने ले आई, जिसके बाद हंगामा खत्म हुआ. फिलहाल पहली पत्नी के स्वजनों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- शोहर को दूसरा निकाह करना पड़ा महंगा, पत्नी ने बीच सड़क जमकर की धुनाई

शादी करने आया दूल्हा पहुंचा हवालात: बताया जाता है कि विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद निवासी बैजनाथ साह की पुत्री चन्दा देवी की शादी लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भटियारीसराय मुहल्ला निवासी महावीर साह के पुत्र विक्रम साह के साथ 1997 में हिन्दू रीतिरिवाज के साथ हुई थी. शादी के वक्त लड़की पक्ष ने दहेज के रूप में पांच लाख रुपया का सामान, सोने एवं चांदी का जेवर, फर्नीचर, कपड़ा के साथ ही 2 लाख नगद रुपया देकर चन्दा को ससुराल के विदा किया. शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुराल पक्ष के लोग शादी में अच्छा दहेज न मिलने का ताना देने लगे और मायके वालो से पांच लाख रुपये मांगने का दबाब बनाने लगे.

पहली पत्नी ने दूसरी शादी करते पकड़ा: चन्दा ने जब इस बात की जानकारी अपने परिवार वाले को दिया तो दोनों पक्षो ने वार्ता कर एक लाख रुपया देकर बात को खत्म कर दिया. लेकिन कुछ दिन बाद फिर से मारपीट और गली गलौज की जाती रही. लेकिन चन्दा सभी प्रताड़ना को बर्दास्त कर रहने लगी. उसी क्रम में चन्दा और विक्रम साह से दो बच्चे 'पुत्र रुपेश कुमार और पुत्री राज लक्ष्मी कुमारी' हुई. लेकिन ससुराल पक्ष के व्यवहार में किसी प्रकार का बदलाव नहीं आया. दहेज की मांग को लेकर मारपीट करता और चन्दा का खाना पीना बंद करते हुए दूसरी शादी कर लेने की धमकी दिया जाने लगा.

पहली पत्नी के मायके वालों के आवेदन पर हुई कार्रवाई: चन्दा के भाई अमर कुमार के मुताबिक, 'दहेज एवं शादी की धमकी की बात को लेकर 2015 में एक पंचायत हुआ था. जिसमें मेरे जीजा विक्रम साह और उनके पिता के द्वारा एक बांड भी बनाया गया था. जिसमें उन्होंने लिखित दिया था कि आइंदा वो लोग ऐसी हरकत नहीं करेंगे और न ही दूसरी शादी करेंगे. लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और 22 फरवरी 2022 को दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन को मेरे जीजा विक्रम साह और उसके पिता महावीर साह ने मारपीट किया.'

"जब मेरा छोटा भाई दीपक गुप्ता समझाने गया तो मेरे जीजा और उनके अन्य साथियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट करते हुए उसका सिर फार दिया. जिसका एक मुकदमा लहेरियासराय थाना में चल रहा है. जिसके बाद ससुराल वाले ने मेरी बहन का सारा सामन छिनकर करीब 6 माह पहले घर से निकाल दिया. इसी बीच मेरी बहन के पुत्र का तबियत ज्यादा खराब हो गया. जिसका इलाज कराने के लिए मैंने अपने साथ ले गया. इस बात का फायदा उठाकर मेरा जीजा विक्रम साह पहली पत्नी के जीवित रहते, बिना तलाक लिए हुए दूसरा विवाह कर रहा है."- अमर कुमार, आरोपी का साला

दुल्हन पक्ष के लोगों ने लगाया झुठ बोलने का आरोप: दुल्हन के परिजन विनोद कुमार ने कहा कि इस बात की जानकारी हमलोगों को नहीं थी कि लड़का का दूसरा शादी हो रहा है. लड़का पक्ष के द्वारा पहली शादी के बारे में हमलोगों को नहीं बताया गया था. यही कारण था कि हम लोग आज अपनी बहन का शादी श्यामा माई मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से करवा रहे थे. वहीं शिकायत के बाद मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने शादी को रुकवाते हुए, दूल्हा-दुल्हन और उसके परिजन को हिरासत में लेकर थाना आ गई. जहां गिरफ्तार दोनों पक्षो से पूछताछ की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details