बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप मैनेजर से रुपए लूटकर भागे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लूट के रुपए बरामद - बिहार न्यूज

सिटी एसपी ने बताया कि लुटेरे गैंग के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के रहने वाले है. इस गैंग का एक सदस्य अरविंद पटेल मौके से भागने में सफल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

हथियार के साथ किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:48 AM IST

दरभंगाः जिले के मब्बी थाना क्षेत्र स्थित रिलायंस पंप के मैनेजर से अपराधियों ने बंदूक की नोक पर 6 लाख 82 हजार रूपए लूट लिए. सूचना मिलते ही दरभंगा पुलिस हरकत में आई और जिले में नाकाबंदी कर 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अपराधी के पास से लूट के रूपए के साथ एक लोडेड देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया.

पकड़े गए 6 लुटेरे
बताया जा रहा है कि मब्बी थाना क्षेत्र के एनएच 57 स्थित भगवती पेट्रोलियम रिलायंस पंप के मैनेजर राजेश कुमार चौधरी से रात में अपराधियों ने पिस्टल की नोक पर 6 लाख 82 हजार 730 रूपए लूटकर भागने लगे. उसी दौरान मब्बी थाना के गश्ती की गाड़ी उधर से गुजर रही थी. पेट्रोलिंग पार्टी ने हल्ला सुनकर गाड़ी को रोकी और मामले की जानकारी ली. गश्ती दल को पता चला कि कुछ अपराधी लूट के रुपए लेकर खेत की ओर भाग गए हैं और गैंग के बाकी सदस्य सफेद स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में बैठकर भाग निकले हैं. वहीं पेट्रोलिंग पार्टी ने इसकी सूचना तत्काल एसएसपी को दी और एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर 6 अपराधी को लूट के रूपए के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने लुटेरों को किया गिरफ्तार
लुटेरों के पास से जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि लुटेरे गैंग के सभी सदस्य उत्तर प्रदेश के बनारस जिले के रहने वाले हैं. इस गैंग का एक सदस्य अरविंद पटेल मौके से भागने में सफल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों का आराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 3:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details