दरभंगा: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया है. वहीं, पुलिस उसकी आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है.
मामला जिले के पतोर थाना अतर्गत ब्युनी गांव का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार लेकर गांव में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने गांव में छापेमारी कर पंकज लाल देव नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया.