बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार - crime in Darbhanga

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ब्युनी गांव का ही रहने वाला है. ऐसा प्रतीत होता है कि वो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 9, 2020, 9:03 PM IST

दरभंगा: जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किया है. वहीं, पुलिस उसकी आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी हुई है.

मामला जिले के पतोर थाना अतर्गत ब्युनी गांव का है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक हथियार लेकर गांव में घूम रहे हैं. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. पुलिस ने गांव में छापेमारी कर पंकज लाल देव नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से हथियार भी बरामद किया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: गयाः सोमवार को बोधगया पहुंच रहे हैं श्रीलंका के प्रधानमंत्री, तैयारी पूरी

जांच में जुटी पुलिस
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक ब्युनी गांव का ही रहने वाला है. ऐसा प्रतीत होता है कि वो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस की तत्परता से अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई. वहीं, इस गिरफ्तारी के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details