दरभंगाः जिले में मनीगाछी थाना की पुलिस ने एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही अपराधी के पास से 9 एमएम का 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस, मोबाइल और अपाची मोटर साईकिल बरामद की. अपराधी जिले के बहादुरपुर फेकला ओपी के पड़री गांव का रहने वाला है.
दरभंगाः हत्या की नीयत से जा रहे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार - darbhanga news
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बकाया पैसा को लेकर मधुबनी के एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था और हत्या की योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहा था.
लोडेड पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि मनीगाछी थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास गिरफ्तार अभियुक्त की सड़क पर एक अन्य व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर बहस होने लगी. जिसमें अभियुक्त मारपीट करते हुए हवा में पिस्टल लहराने लगा. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मनीगाछी थाना को मिली. इसके बाद मौके पर थानाध्यक्ष और पुलिस बल ने पहुंचकर आम लोगों के सहयोग से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
5 जिंदा कारतूस बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बकाया पैसा को लेकर मधुबनी के एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था और हत्या की योजना को अंजाम देने के उद्देश्य से जा रहा था. वहीं, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त की आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.