दरभंगाःजिले में मंगलवार को एपीएम थाना क्षेत्र में जदयू नेता सह ठीकेदार मो. सैफ की हत्या का दरभंगा पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने 8 घंटे के अंदर त्वरित कार्रवाई करते हुए जदयू नेता के शव और वाहन को बरामद किया है. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
एसएसपी बाबूराम ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि मो. सैफ उर्फ मुन्ना की हत्या में चार लोगों की संलिप्ता थी और हत्या आपसी रंजिश में की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, जिंदा कारतूस, 6 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो सहित 1 लाख 32 हजार रुपये बरामद किया गया है.
जदयू नेता के मर्डर केस का खुलासा जेडीयू नेता की हत्या
बाबूराम ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को मृतक के स्कार्पियो चालक रिजवान ने सूचना दी थी. लगभग 11 बजे मृतक अपने घर हायाघाट प्रखंड ओलियाबाद गांव से स्कॉर्पियो से अलीनगर जा रहे थे. उसी दौरान होरलपट्टी के समीप दो अज्ञात लोगों ने लिफ्ट लेने के बहाने स्कॉर्पियो में बैठ गए और पीछे से गोली मार दी. हमें स्कॉर्पियो से उतार कर दोनों अज्ञात अपराधी स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गए.
3 आरोपी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि जानकारी मिलते ही जिले के सभी थाने में नाकाबंदी करते हुए स्कॉर्पियो सहित मुन्ना की खोज शुरू कर दी गई. जब कहीं पता नहीं चला तब चालक से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि स्कॉर्पियो को अब्दुल्लापुर चौक स्थित एक जगह पर छुपा कर रखा गया है. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव और स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया है.
हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
एसएसपी ने बताया कि उसके चालक रिजवान से पूछने पर उसने बताया कि 3 महीने से वेतन नहीं मिला था. जिसके कारण इस घटना के लिए 1 लाख रुपया का लालच दिया गया था और लालच में आकर इस घटना में झूठी कहानी रचने का और पुलिस को गुमराह करने का काम किया.