दरभंगा: प्रधानमंत्री जैविक खेती योजना के तहत शीतल वाटिका ऑर्गेनिक नामक कंपनी ने दरभंगा में ऑर्गेनिक खेती की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन केवटी विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा ने किया.
खेतों की बढ़ेंगी उर्वरा शक्ति
विधायक ने कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके तहत कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं और किसानों की मदद की जा रही है. उन्होंने कहा कि ऑर्गेनिक खेती भी इसी योजना का हिस्सा है. ऑर्गेनिक खेती से न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होगी, बल्कि जहरीले रसायनों से भी किसानों को मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि जहरीले रसायनों के प्रयोग से खेतों की उर्वरा शक्ति खत्म हो रही है, जोकि जैविक खेती से वापस लौटेगी और लोगों को बिना हानिकारक रसायनों के प्रयोग के कृषि उत्पाद मिल सकेंगे.