दरभंगाः बिहार विधानसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. इसी सिलसिले में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के राज मैदान में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. ईटीवी भारत संवाददाता विजय कुमार श्रीवास्तव ने इस सभा में शामिल होने आईं महिलाओं और युवाओं से बात की और जाना कि उन्हें बिहार में कैसी सरकार चाहिए. बातचीत में महिलाओं ने नीतीश कुमार को अपना पसंद बताया. उनका कहना था कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में दोबारा सरकार आनी चाहिए. वहीं, युवाओं ने कहा कि यहां नीतीश के नेतृत्व में सरकार नहीं बननी चाहिए. वे सीएम के रूप में दूसरा चेहरा देखना चाहते हैं.
बिहार में नहीं थी मूलभूत सुविधा
सभा में नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को सुनने पहुंची श्याम रेखा देवी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार फिर से वापस आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 15 साल पहले बिहार में कोई ढंग का स्कूल नहीं था. किसी स्कूल में जरूरत के मुताबिक शिक्षक नहीं थे. सड़क और बिजली नहीं थी. गरीब लोग भूखे मरते थे. नीतीश कुमार के आने के बाद बिहार में विकास हुआ. गरीबों के घर में अनाज पहुंचा.
कोमल ने कहा कि उनके रियल हीरो नरेंद्र मोदी हैं. उन्हीं के नेतृत्व वाली सरकार बिहार में इस बार भी आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार को अगर और समय मिलेगा तो बिहार में उद्योग लगेंगे और पलायन भी रुकेगा.