बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा में 28 अक्टूबर को PM मोदी की सभा, 300 जगहों पर लाइव प्रसारण की तैयारी - पीएम और सीएम की रैली

दरभंगा में नरेंद्र मोदी की रैली 28 अक्टूबर को रैली होने वाली है. उनके सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगी हुई है. वहीं, मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

darbhanga
हरिश द्विवेदी

By

Published : Oct 24, 2020, 5:40 PM IST

दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है. चाहे सत्ताधारी एनडीए हो या फिर विपक्षी महागठबंधन दोनों तरफ से स्टार प्रचारक और कार्यकर्ता ने चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को सुबह 10 बजे ललित नारायण मिथिला विवि के राज मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे हैं. उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी साथ होंगे.

300 स्थानों किया जाएगा सीधा प्रसारण
बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री और सांसद हरीश द्विवेदी ने सभा स्थल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस चुनावी सभा में 10 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था की गई है. साथ ही पूरे दरभंगा प्रमंडल में 300 से ज्यादा स्थानों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

बनेगी एनडीए की सरकार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का संबोधन डिजिटल माध्यमों से लाखों लोगों तक पहुंचाने की तैयारी है. हरीश द्विवेदी ने कहा कि एनडीए दरभंगा प्रमंडल की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से यहां एनडीए की सरकार बनेगी.

क्या कहते हैं एसएसपी बाबू राम?
राज मैदान को जायजा लेने पहुंचे एसएसपी बाबू राम ने कहा कि कोविड को देखते हुए मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बैठाया जाएगा. मास्क पहनकर आना सबके लिए अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को देखते हुए जिले की सीमा को सील किया गया है. सभी रास्तों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. होटलों के कमरों की तलाशी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि दरभंगा इंडियन मुजाहिदीन का पहले गढ़ रहा है. इसे देखते हुए संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details