बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Raksha Bandhan 2023 : कौन हैं दरभंगा की राधा झा.. जिनकी बनाई स्पेशल राखी बांधेंगे पीएम मोदी - रामबाग स्थित खादी भंडार

दरभंगा की रहने वाली राधा झा की इको फ्रेंडली राखी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बंधेगी. दरभंगा के खादी भंडार में कामगार राधा झा इको फ्रेंडली राखी को तैयार करती हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 7:58 AM IST

दरभंगा:भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर बांधने के लिए एक खास राखी को बनाया गया है. इसे दरभंगा जिला के खादी भंडार में रामबाग की कामगार राधा झा ने तैयार किया है. राखी को अपने साथ लेकर राधा अपने पति नरेश झा के साथ रविवार को दिल्ली रवाना हो चुकी हैं. पीएम के लिए बनाई गई राखी की खासियत यह है कि ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली है. इसे तैयार करने में उन्होंने खादी के सूत और घास का प्रयोग किया है. राधा पीएम के लिए अलग-अलग तरह की दस राखी को अपने साथ लेकर दिल्ली गई हैं.

पढ़ें-Raksha Bandhan 2023 : बिहार के सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी, अधिसूचना जारी

दरभंगा की बेटी राधा झा की इको फ्रेंडली राखी: पीएम मोदी के लिए राखी तैयार करने वाली राधा झा दरभंगा जिला के मनीगाछी प्रखंड के मकरंदा गांव निवासी नरेश झा की पत्नी है. उनके पति नरेश झा भी मकरंदा में ही खादी कामगार हैं. राधा ने कहा कि वो पिछले आठ वर्षों से खादी भंडार से जुड़ी हुई है. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उनकी बनायी राखी पीएम अपनी कलाई पर बांधेंगे.

"मुझ जैसी सामान्य महिला को यह मौका मिलना साबित करता है कि खादी प्रधानमंत्री के दिल के कितने करीब है. दरभंगा स्थित खादी भंडार, रामबाग में घास और खादी के सूत से राखी बनाई है. यह पूरी तरह इको फ्रेंडली है, इसे बांधने वाली डोर में खादी के धागे का प्रयोग किया गया है."-राधा झा, कामगार

दरभंगा में बनी इको फ्रेंडली राखी
51 खादी भंडार का हुआ चयन:रामबाग स्थित खादी भंडार के प्रबंधक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्षाबंधन को लेकर देशभर के 51 खादी भंडार को चयनित किया गया. उसी क्रम में पटना राज्य कार्यालय से निर्देश मिला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खादी से बने खास राखी को तैयार करना है. जिसके बाद राखी बनाने की जिम्मेदारी राधा झा को दी गई.

"पीएम के लिए राखी बनाने की जानकारी मिलते ही राधा झा खुशी से झूम उठी. वो कीफी खुश थी की उन्हें पीएम मोदी के लिए राखी तैयार करना है. जिसके बाद उन्होंने घास और खादी सूत से इको फ्रेंडली राखी का निर्माण किया है."-विनोद कुमार मिश्रा, प्रबंधक, खादी भंडार

पीएम मोदी भेजी जाने वाली राखी

राधा झा को मिला राखी बनाने का जिम्मा: बता दें कि पीएम मोदी खादी को बढ़ावा देने के लिए इस बार रक्षाबंधन के अवसर पर खादी से बने राखी को बंधवाने जा रहे हैं. जिसको लेकर देश के 51 खादी भंडार को कहा गया है कि वह खादी से निर्मित राखी को बनवाएं. इसी कड़ी में बिहार के दरभंगा की राधा झा को राखी बनाने का जिम्मा मिला. जिसे राधा झा ने घास और खादी सूत से बनाई है. अगर यह राखी चयनित होकर पीएम की कलाई पर बंधती है तो दरभंगा के साथ-साथ पूरे बिहार का मान सम्मान बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details