बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीता के मायके में PM ने किया राम मंदिर का जिक्र, कहा- तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में बजा रहे ताली - बिहार महासमर 2020

पीएम नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा कि राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं.

PM ने किया राम मंदिर का जिक्र
पीएम

By

Published : Oct 28, 2020, 12:17 PM IST

दरंभगा: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दरभंगा में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम मंदिर की तारीख पूछने वाले अब मजबूरी में ताली बजा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज मां सीता अपने मायके को तो प्रेम से निहार ही रही होंगी. अयोध्या पर भी आज यहां की नजर होगी. सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण शुरु हुआ.

देखें रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज बिहार में पहले चरण का मतदान चल रहा है. जहां-जहां चुनाव चल रहा है, वहां के सभी साथियों से मेरा आग्रह है कि कोरोना से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार 15 साल से बढ़ रहा है. भाजपा और एनडीए की पहचान है कि जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. देश में पहली बार ये हुआ है, जब मैनिफेस्टो को उठाकर ये आंकलन लगाया जा रहा है कि आगे कौन सा कदम सरकार उठाने वाली है.

देखें रिपोर्ट

हमने कहा था कि हर किसान के बैंक खाते में सीधी मदद भेजेंगे. आज करीब-करीब एक लाख करोड़ रुपए की सीधी मदद किसान के खाते में जमा कराई जा चुकी है. हमने कहा था, हर गरीब का बैंक खाता खोलेंगे आज 40 करोड़ से ज़्यादा गरीबों का बैंक खाता खुल चुका है. - नरेंद्र मोदी, पीएम

हर गरीब बहन-बेटी की रसोई में मुफ्त गैस कनेक्शन पहुंचाएंगे. उज्जवला योजना ने बिहार की भी करीब 90 लाख महिलाओं को लकड़ी के धुएं से मुक्त किया है. हमने कहा था कि हर गरीब को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा देंगे, आज बिहार के भी हर गरीब को ये सुविधा मिल रही है. - नरेंद्र मोदी, पीएम

कोरोना के इस संकट काल में हमने ये भी कहा था कि हर गरीब को मुफ्त अनाज देंगे. 8 महीने तक इस देश का कोई व्यक्ति भूखा न सो जाए इतनी बड़ी व्यवस्था कोरोना काल में हम कर पाए. आज बिहार के भी गरीबों के लिए दीवाली और छठ पूजा तक मुफ्त में राशन की व्यवस्था की गई है. -नरेंद्र मोदी, पीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details