दरभंगाः उत्तर बिहार के लोगों को विज्ञान परिसर तारामंडल की सौगात मिलने जा रही है. 70 करोड़ की लागत से दरभंगा के पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में जल्द इसका निर्माण शुरू होगा.
उत्तर बिहार करेगा तारामंडल की सैर, 70 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा निर्माण
यह अब तक का सबसे आधुनिक प्लेनेटोरियम होगा. इसके बनने से उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं के साथ पर्यटकों को भी फायदा होगा.
नगर विधायक संजय सरावगी ने बताया कि पहली एनडीए की सरकार में दरभंगा में तारामंडल को मंजूरी मिली थी. तब इसे 140 करोड़ की लागत से बनने पर बात हुई थी. बाद में इसे घटाकर 70 करोड़ रुपये कर दिया गया. तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार इसके निर्माण पर मुहर लग गई.
यह पटना के बाद बिहार का दूसरा तारामंडल होगा. संजय सरावगी ने बताया कि यह अब तक का सबसे आधुनिक प्लेनेटोरियम होगा. इसके बनने से उत्तर बिहार के छात्र-छात्राओं को फायदा होगा. साथ ही यह एक पर्यटन स्थल भी बनेगा. लंबे समय से इसकी मांग की जाती रही है.