बिहार

bihar

ETV Bharat / state

LNMU : पीजी में नामांकन फिर से शुरू, रिक्त सीटों पर होगा एडमिशन - pg admission is going on in lmnu in darbhanga

आवेदन से वंचित छात्र और कई छात्र संगठनों ने विवि से पीजी में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. विवि ने सत्र विलंबित होने की वजह बता कर आवेदन तिथि बढ़ाने से इनकार कर दिया था.

विवि

By

Published : Jul 8, 2019, 8:14 AM IST

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विवि में पीजी में एडमिशन की तिथि समाप्त हो गई है. लेकिन, अभी भी कई विषयों में सीटें खाली रह गई हैं. बड़ी संख्या में छात्र नामांकन लेने में वंचित रह गए हैं. छात्रों के राहत देते हुए विवि ने एक बार फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की है.

फॉर्म भरते छात्र

प्रोफेसर के मुताबिक
विवि के डीएसडब्ल्यू प्रो. रतन कुमार चौधरी ने बताया कि कई विषयों में आवेदन के बावजूद सीट से कम छात्र प्रवेश परीक्षा में बैठे हैं. साथ ही बहुत से ऐसे विषय हैं. जिनमें कुल सीटों से कम छात्रों ने आवेदन किया. इन विषयों में प्रवेश परीक्षा नहीं ली गई. दोनों विषयों में बची सीटों को पूर्ति करने के लिए फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है. ताकि जिन छात्रों का आवेदन किसी कारणवश नहीं हुआ हो, उन्हें फिर से मौका मिल सके.

LMNU में पीजी की नामांकन फिर से होगी शुरू

छात्रों ने की मांग
बता दें कि आवेदन से वंचित छात्र और कई छात्र संगठनों ने विवि से पीजी में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी. विवि ने सत्र विलंबित होने की वजह बता कर आवेदन तिथि बढ़ाने से इन्कार कर दिया था. अब विवि प्रथम एडमिशन की प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद दोबारा बची हुई सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू करने पर राजी हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details