बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CM से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करने वाला शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप - लॉक डाउन

सीएम नीतीश कुमार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करने वाला शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. बात करते समय वहां डीएम और एसएसपी भी मौजूद थे.

डीएमसीएच
डीएमसीएच

By

Published : May 24, 2020, 9:01 AM IST

Updated : May 24, 2020, 3:32 PM IST

दरभंगा: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में संचालित क्वारंटीन केंद्रों में आवासित प्रवासियों से सीधा बात करने की इच्छा जाहिर की थी. डीएम डॉ. त्यागराजन ने डीपीएस पब्लिक स्कूल में बने क्वारंटीन कैंप में ठहरे हुए प्रवासी से बात कराई थी. वहीं, शनिवार को जिले में 9 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई. इस 9 संक्रमित लोगों में सीएम से बात करने वाला शख्स भी शामिल है. इसके बाद प्रशासन महकमे में हड़कंप मच गया.

बताया जा रहा है कि सीएम और संक्रमित व्यक्ति के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते समय डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी बाबूराम सहित कई अधिकारी वहां मौजूद थे. संक्रमित व्यक्ति सीएम के सामने क्वारंटीन सेंटर में व्यवस्था को लेकर संतोष जताया था. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव आने बाद प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति सहित 9 लोगों को डीएमसीएच के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती करा दिया है.

पेश है रिपोर्ट

सीएम ने प्रवासी से ली थी जानकारी
दरअसल शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दरभंगा में संचालित दो क्वारंटीन केंद्रों में आवासित प्रवासियों के साथ बात की थी. इसमें सीएम ने मुंबई से श्रमिक ट्रेन से दरभंगा पहुंचे एक व्यक्ति से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली थी. इस दौरान प्रवासी संक्रमित व्यक्ति ने सीएम को क्वारंटीन सेंटर पर सभी सुविधा समय पर मिलने की बात बताई थी.

Last Updated : May 24, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details