दरभंगाःजिले के कमतौल थाना क्षेत्र के कनौर गांव में बने वाटरवेज तटबंध में डूबने से गांव के अधेड़ मो. रमजानी की मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
दरभंगाः वाटरवेज तटबंध में डूबने से अधेड़ की मौत - darbhanga latest news
कमतौल थाना क्षेत्र के कनौर गांव में वाटरवेज तटबंध में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया.
वाटरवेज में डूबने से मौत
जानकारी के अनुसार मृतक का घर वाटरवेज के पास ही है. इलाके में आई बाढ़ की वजह से वाटरवेज में 10 फीट पानी लगा हुआ है. रमजानी वाटरवेज के पास क्यों गए थे इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है. बताया जा रहा है कि पैर फिसलने से वह वाटरवेज में गिर पड़ा. जिसके बाद उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने से उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक का बेटा मो. आजाद ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था. पड़ोसी ने उसे पिता के डूबने की सूचना दी. जिसके बाद वह घर पहुंचा. वहीं, घटना की जानकारी पर हरिहरपुर पश्चिमी के पंचायत समिति सदस्य मो. कैफ भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पैर फिलसने से रमजानी वाटरवेज में गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.