दरभंगा: डीएम डॉ. त्यागराजन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 2 अप्रैल की रात धमकी देने वाले युवक ज्ञानी को पुलिस ने दो महीने के बाद दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें यह कामयाबी फेसबुक कंट्रोल कार्यालय और तकनीकी सेल की मदद से मिली है. आरोपी ज्ञानी कुमार गुप्ता जाले थानाक्षेत्र का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल बरामद किया है. जिसके माध्यम से उसने डीएम को धमकी और मारने वाले को दो लाख इनाम देने की घोषणा की थी.
डीएम को दी थी धमकी
पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि दो महीने पहले आरोपी ज्ञानी ने एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था. उसके माध्यम से दरभंगा डीएम के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारने वाले व्यक्ति को दो लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. जिसके बाद एसएसपी के निर्देश पर लहेरियासराय थाना में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.