दरभंगाः जिले के 18 में से 16 प्रखंडों में आयी बाढ़ ने सड़कों को खासा नुकसान पहुंचाया है. तारडीह प्रखंड में कई सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं. पानी कम होने के बावजूद मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है.
बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई सड़कें, लोगों का चलना हुआ मुहाल - सड़को की समस्या दरभंगा
तारडीह प्रखंड में कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई सड़कें
एक-दो दिनों में सड़क की मरम्मत शुरु
तारडीह सीओ अशोक कुमार यादव ने कहा कि टूटी सड़कों के संबंध में कमिश्नर और डीटीओ को रिपोर्ट दी गयी है. जहां-जहां पानी कम हो गया है. वहां अगले एक-दो दिनों में सड़क पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.