बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई सड़कें, लोगों का चलना हुआ मुहाल - सड़को की समस्या दरभंगा

तारडीह प्रखंड में कई सड़कें क्षतिग्रस्त होने से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही हैं.

बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई सड़कें

By

Published : Aug 8, 2019, 10:55 PM IST

दरभंगाः जिले के 18 में से 16 प्रखंडों में आयी बाढ़ ने सड़कों को खासा नुकसान पहुंचाया है. तारडीह प्रखंड में कई सड़कें ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई हैं. पानी कम होने के बावजूद मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है.

बाढ़ के कारण सड़कों का हाल बेहाल
ग्रामीण बना रहे सड़कों को चलने लायकस्थानीय निवासी शिवकुमार राय ने कहा कि बाढ़ की वजह से अधिकतर ग्रामीण सड़कें तो टूट ही गयी हैं. मुख्य सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण अपने स्तर से सड़कों को चलने लायक बना रहे हैं. सरकार के स्तर से मरम्मत के लिये कोई भी काम शुरु नहीं हुआ है.
सड़कों का हाल बेहाल

एक-दो दिनों में सड़क की मरम्मत शुरु
तारडीह सीओ अशोक कुमार यादव ने कहा कि टूटी सड़कों के संबंध में कमिश्नर और डीटीओ को रिपोर्ट दी गयी है. जहां-जहां पानी कम हो गया है. वहां अगले एक-दो दिनों में सड़क पर मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा.

बाढ़ के पानी से बर्बाद हुई सड़कें

ABOUT THE AUTHOR

...view details