बिहार

bihar

ETV Bharat / state

7 दिन से लापता स्वर्ण व्यवसायी का नहीं मिला कोई सुराग, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी - darbhanga kidnapping case

सिंहवाड़ा प्रखंड जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी को मामले की जानकारी दी थी. लेकिन, सात दिन बीत जाने के बाद भी व्यवसायी का कोई अता-पता नहीं है.

भीड़
भीड़

By

Published : Jan 13, 2020, 4:36 AM IST

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा बाजार से लापता स्वर्ण व्यवसायी का अब तक पता नहीं चल सका है. सात दिन बीतने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. जिसको लेकर स्थानीय व्यवसायी आक्रोश में हैं. इसको लेकर लोगों ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

सिंहवाड़ा प्रखंड जदयू व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ललन ठाकुर ने कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद बिहार के मुख्यमंत्री और डीजीपी को मामले की जानकारी दी थी. लेकिन, सात दिन बीत जाने के बाद भी व्यवसायी का कोई अता-पता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन करेंगे.

दरभंगा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एनएच जाम करने की धमकी
वहीं, अन्य व्यवसायियों में भी गुस्सा भरा है. उन्होंने कहा कि वे भय के बीच जी रहे हैं. बिहार में हमेशा व्यवसायियों के साथ कोई न कोई घटना हो रही है. उन्होंने कहा कि अगर रमण जल्द सकुशल नहीं लौटा तो एनएच 57 को जाम कर देंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

6 जनवरी की है घटना
बता दें कि 6 जनवरी की शाम साढ़े चार बजे सिंहवाड़ा बाजार से स्वर्ण व्यवसायी रमण ठाकुर लापता हो गए थे. बताया जाता है कि वे अपनी दुकान बंद कर दरभंगा शहर के कादिराबाद आवास के लिए निकले थे. लेकिन, उसके बाद से वे घर नहीं पहुंचे. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को की. लेकिन, अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details