दरभंगाः पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के लोगों का जनजीवन नारकीय हो गया है. कई मोहल्ले में घुटने भर से ज्यादा पानी लग जाने के कारण लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि सड़कों पर जलजमाव के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.
लगातार हो रही बारिश के कारण इन दिनों कई मोहल्ले के लोगों की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं. सदर प्रखंड के पीछे न्यू कॉलोनी, गांधी नगर सहित कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. जल निकासी का कोई स्थाई साधन नहीं है.
कई बार किया जा चुका है आंदोलन
स्थानीय राहुल आनंद ने कहा कि इस समस्या के निदान के लिए कई बार जनप्रतिनिधि, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और दरभंगा डीएम के ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई. लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात साबित हुआ. यहां के लोग जैसे-तैसे इस समस्या को झेल रहे हैं. अगर समय रहते जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं किया गया तो घर छोड़कर पलायन करना पड़ेगा. वहीं, उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर कई बार आंदोलन भी किया गया. लेकिन इस समस्या का अब तक कोई निदान नहीं निकाला जा सका.
ये भी पढ़ेंःपटना में रुक-रुककर हो रही बारिश, इन इलाकों में भरा पानी
प्रशासन की ओर से की जा रही है कार्रवाई
वहीं, जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने कहा कि लगातार बारिश होने से जलजमाव की स्थिति बन गई है. जिसकी निकासी के लिए प्रशासन के जरिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल संसाधन को भी बढ़ाया गया है. जल निकासी के लिए पंपसेट और जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है. इस बार हम लोगों के पास संसाधन की कमी नहीं है. वहीं उन्होंने उम्मीद जताई है कि जलजमाव की स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा.