दरभंगा:नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मोहल्ले से लापता 26 वर्षीय अजय कुमार का शव मंगलवार को बागमती नदी से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शव के साथ सेनापत मोहल्ले में नगर निगम के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जाम कर आगजनी की गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया.
स्थानीय सरयु प्रसाद ने कहा 'अजय कुमार 1 फरवरी से लापता था और इस संबंध में नगर थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया गया था. मंगलवार को बागमती नदी में उसका शव मिला है. शव को देखकर लगा रहा है कि हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया.'