बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगाः नदी से युवक का शव बरामद, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, हत्या कर शव फेंकने की आशंका - Protests on road in Darbhanga

परिजनों को आशंका है कि युवक की हत्या कर शव नदी में फेंका गया है. उनका कहना कि युवक 1 फरवरी से लापता था. पुलिस से इसकी शिकायत की गई थी. लेकिन समय रहते छानबीन की होती तो युवक की हत्या नहीं होती.

दरभंगा
दरभंगा

By

Published : Feb 10, 2021, 6:57 PM IST

दरभंगा:नगर थाना क्षेत्र के सेनापत मोहल्ले से लापता 26 वर्षीय अजय कुमार का शव मंगलवार को बागमती नदी से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. आक्रोशित लोगों ने बुधवार को शव के साथ सेनापत मोहल्ले में नगर निगम के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क जाम कर आगजनी की गई. मृतक के परिजनों ने पुलिस पर मामले की जांच में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण युवक की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया.

स्थानीय सरयु प्रसाद ने कहा 'अजय कुमार 1 फरवरी से लापता था और इस संबंध में नगर थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया गया था. मंगलवार को बागमती नदी में उसका शव मिला है. शव को देखकर लगा रहा है कि हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया.'

देखें वीडियो

ये भी पढ़ेंःपश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में RJD, गठबंधन पर असमंजस बरकरार

जानकारी के अनुसार अजय को 1 फरवरी को 3 बजे फोनकर किसी ने बुलाया था. उसके बाद से वह लापता था. पुलिस शव को नदी से निकालना नहीं चाह रही थी. वह शव को बहा देना चाहती थी. मृतक के परिजनों ने शव निकाला. पुलिस समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद उसकी जान बच जाती.

ABOUT THE AUTHOR

...view details