दरभंगाः जिले में भाकपा माले के बैनर तले केवटी प्रखंड के माधोपट्टी पंचायत के लोगों ने डीलर के खिलाफ एकदिवसीय धरना दिया. लोगों का आरोप है कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता राजेश्वर पांडे ने लोगों से दुर्व्यवहार किया और सात महीने से उनका राशन गबन कर रहे हैं.
दरभंगाः डीलर पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीलर राजेश्वर पांडे ने वहां के उपभोक्ता के 7 महीनों के राशन और किरासन को गबन कर लिया है. इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
डीलर के खिलाफ लोगों का धरना प्रदर्शन
धरना दे रहे लोगों ने कहा कि बिहार में 7 महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है और राशन मांगने पर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इससे तो साफ है कि सुशासन की नहीं कुशासन की सरकार चल रही है. राशन और किरासन देने में नीतीश सरकार तो पूरी तरह से फेल है. इसके खिलाफ एकजुट होकर प्रतिरोध तेज करना आवश्यक है.
डीलर पर नहीं की जा रही कार्रवाई
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीलर राजेश्वर पांडे ने वहां के उपभोक्ता के 7 महीनों के राशन और किरासन को गबन कर लिया है. इस मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. इस बात की सूचना उपभोक्ताओं की तरफ से पूर्व में भी जिलाधिकारी को दिया गया है. लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती और डीलर पर कार्रवाई नहीं की जाती है, तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह जारी रहेगा.