दरभंगा: जिले की नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों के बाद अब बाढ़ ने शहर में भी दस्तक दे दी है. कमला नदी का पानी शहर के वार्ड 2 और 3 में तेज़ी से घुस रहा है. इस वजह से दोनों वार्डों के दर्जन भर से ज्यादा मोहल्ले बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. प्रभावित लोग सड़क के किनारे बच्चों और मवेशियों के साथ शरण लिए हुए हैं. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि अभी तक कोई सुध तक लेने तक नहीं आया है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि एक तो कोरोना की मार है, दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश और बाढ़ ने पूरी जनजीवन को ही अस्त व्यस्त कर दिया है. कमला नदी के बढ़ते जलस्तर से शहर के वार्ड 2 और 3 पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कई मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इस वजह से लोग सड़क और रेलवे लाइन के पास रहने को मजबूर हैं. खुद से प्लास्टिक शीट और बांस-बल्ले खरीदकर सड़क पर आशियाना बनाकर रह रहे हैं.
बाढ़ प्रकोप: दरभंगा के वार्ड 2 और 3 के लोगों को बाढ़ ने बेघर किया, किसी ने सुध तक नहीं ली - दरभंगा के वार्ड 2 और 3
दरभंगा शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग घर छोड़कर बच्चों और मवेशियों के साथ सड़क पर शरण लिए हुए हैं. लेकिन सरकार के तरफ से अब तक कोई राहत सामग्री नहीं पहुंचाई गई है.
वार्ड 2 और 3 में बाढ़
'किसी ने सुध तक नहीं ली'
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कई दिनों से सड़कों पर ही गुजर बसर कर रहे हैं. अब तो खाने की भी समस्या होने लगी है. माल-मवेशियों तक के खाने की दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही सांप-बिच्छू का अलग डर सताता है. लेकिन अभी तक कोई मददगार सामने नहीं आया है. किसी जनप्रतिनिधि ने सुध तक नहीं ली.