दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर लोगों से सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की है. प्रधानमंत्री के इस अपील का असर दरभंगा के सुदूर इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. जहां जरूरत के सामान की खरीदारी करने जाने से पहले लोग मास्क इत्यादि का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही बाजारों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सामानों की खरीदारी कर रहे हैं.
सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे लोग
मोहम्मदपुर के पिंडरूच पंचायत में वर्षों से सामान की खरीदारी के लिए हाट लगता आया है. जहां लोग आवश्यकता अनुसार सामानों की खरीदरी करते हैं. इस हाट में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर देखने को मिला.