दरभंगा: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सजगता दिखा रहा है. वहीं, डीएम ने सभी क्वारेंटाइन सेन्टरों पर रह रहे लोगों की प्रतिदिन स्क्रीनिंग का आदेश दिया है. लेकिन क्वारेंटाइन सेन्टरों में जिला प्रशासन की सजगता पोल उस वक्त खुल गई, जब जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, सहअवर न्यायाधीश दीपक कुमार पहुंचे. रविवार को जिले के कुशेश्वरस्थान प्रखंड के क्वारेंटाइन सेन्टरों में उन्होंने निरिक्षण किया.
'क्वॉरेंटाइन सेन्टरों पर रह रहे लोगों का सही ढंग से नहीं हो रही स्क्रीनिंग' - जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव
दीपक कुमार ने कहा की कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी प्रखण्ड के कई क्वारेंटाइन सेन्टरों पर रह रहे लोगो के रहन-सहन, खान-पान का निरीक्षण किया गया. निरिक्षण के दौरान सेन्टरों पर कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया.
मैन्युअल थर्मामीटर से होती है जांच
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार ने कहा की प्रखंड के कई क्वारेंटाइन सेन्टरों रह रहे लोगो से बात की, तो पता चला कि मेडिकल टीम प्रतिदिन आती है. लेकिन बिना स्क्रीनिंग किये सिर्फ पूछताछ कर चली जाती है. उन्होंने कहा की केंद्र पर उपस्थित डॉ. अमित कुमार से पुछताछ किया गया, तो उन्होंने बतया की उन लोगों को इंफ़्रा रेड थर्मल स्क्रीनिंग मशीन उपलब्ध नही कराया गया है. जिसके चलते वे लोग मैन्युअल थर्मामीटर से जांच करते हैं.
क्वॉरेंटाइन सेन्टरों में चलाया गया जागरूकता अभियान
दीपक कुमार ने कहा की कुशेश्वरस्थान पूर्वी और पश्चिमी प्रखण्ड के कई क्वारेंटाइन सेन्टरों पर रह रहे लोगो के रहन-सहन, खान-पान का निरीक्षण किया गया. निरिक्षण के दौरान सेन्टरों पर कोरोना वायरस संक्रमण संबंधित जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जिसके बाद क्षेत्र से संबंधित मुखिया को अपने-अपने ग्राम पंचायत में सेनेटाइजिंग के साथ सभी दैनिक मजदूर और असहाय व्यक्तियों को नियमानुसार राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.