बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क और नाले के निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम, विधायक के खिलाफ नारेबाजी - MLA Sanjay Saraogi

स्थानीय नीवासी रामू साह ने कहा कि आजादी के बाद से केवल एक बार ही यहां सड़क बनी है. उन्होंने कहा कि ये सड़क वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, लेकिन न तो यहां सड़क है और न ही नाला, जिसकी वजह से लोगों को बरसात में बहुत दिक्कत होती है.

Darbhanga
सड़क और नाले के निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने की सड़क जाम

By

Published : Sep 8, 2020, 4:55 PM IST

दरभंगा: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों ने मंगलवार को सड़क और नाले के निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने नगर विधायक संजय सरावगी पर कई आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी भी की. वहीं, लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं की बात भी कही.

सड़क और नाले के निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम

सड़क नही तो वोट नही

स्थानीय नीवासी रामू साह ने कहा कि आजादी के बाद से केवल एक बार ही यहां सड़क बनी है. उन्होंने कहा कि ये सड़क वार्ड नंबर 4 और 5 के लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, लेकिन न तो यहां सड़क है और न ही नाला, जिसकी वजह से लोगों को बरसात में बहुत दिक्कत होती है. उन्होंने बताया कि इस बरसात में शहर में आई बाढ़ से यहां के लोगों ने बहुत कष्ट झेला है, उन्होंने कहा कि अगर यहां सड़क नहीं बनी तो वे लोग आगामी विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डालेंगे.

जन प्रतिनिधियों के प्रति फूटने लगा लोगों का गुस्सा

बता दें कि अभी हाल ही में शहर में आई बाढ़ ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था और इसकी वजह से पहले से टूटी-फूटी मोहल्लों की सड़कें और भी खस्ताहाल ही गई है. इस को लेकर लोगों में जन प्रतिनिधियों के प्रति बेहद गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details