दरभंगा: शहर में रेलवे गुमटी के ऊपर आरओबी का निर्माण नहीं होने से लोग परेशान हैं. इसके कारण शहर में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. चुनाव के दौरान नेताओं के भाषण में यह मुद्दा हमेशा सामने आता है. इसके बावजूद इसका निराकरण आज तक नहीं हो पाया है. इसलिए जाम से जूझना शहर के लोगों की दिनचर्या बन गई है.
यह मुद्दा कोई नया मुद्दा नहीं है. दशकों से चुनाव आते ही सभी पार्टियों के प्रमुख मुद्दों में ये शुमार हो जाता है. चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या फिर विधानसभा चुनाव. लेकिन शहर की सबसे बड़ी समस्या का निदान बीते कई दशकों से नहीं हो पाया है.
सालों बीतने के बाद भी नहीं हुआ निर्माण
सभी उम्मीदवार यहां से जीतने के बाद यह मुद्दा राज्य सरकार, केंद्र सरकार एवं रेलवे के बीच उलझा कर छोड़ देते हैं. जिसका नतीजा है कि अब यह समस्या विकराल रूप धारण करता जा रहा है. शहर में सात सबसे महत्वपूर्ण रेलवे फाटक को चिन्हित कर रेलवे ने राज्य सरकार को डीपीआर भेजा था. जिसके सालों बीत जाने के बाद भी अभी तक इस दिशा में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है.