बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कहीं पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग, कहीं जलजमाव से हैं परेशान - परेशानी

स्थानीय पार्षद राजू पासवान ने बताया कि दो महीने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कई बार हमने इसकी शिकायत नगर निगम और जिला प्रशासन से की है, लेकिन आज तक इसकी सुध लेने कोई नहीं आया. हमलोग जलजमाव की समस्या से परेशान हैं.

जल जमाव की समस्या

By

Published : May 14, 2019, 9:09 AM IST

दरभंगा: जिले में एक तरफ जहां पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बसा वार्ड नंबर 46 के न्यू खाजासराय मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पिछले दो महीनों से वहां रह रहे लोगों का जीवन नरकीय बना हुआ है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अगर जल्द इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो यह गंदा पानी महामारी का रूप ले सकता है.

रेलवे लाईन के दोहरीकरण के कारण उतपन्न हुई समस्या
स्थानीय जनता माधव कुमार आचार्य ने बताया कि दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के इस मुहल्ले से सटे रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस मुहल्ले के पानी का निकासी पिछले दो महीनों से नहीं हो पाया है. जिससे पूरे मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोग देर शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात का डर लगा रहता है कि रात के अंधरे में कही जहरीले सांप या कीड़े ना उन्हें काट ले. वहीं, दूसरी तरफ इस जलजमाव के चलते बच्चों को पढ़ाई करने के लिए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को इस गंदा पानी से बीमारी फैलने की चिंता सता रही है.

जल जमाव की समस्या

स्थानीय लोगों के द्वारा जनआंदोलन की चेतावनी

स्थानीय निवासी ने कहा कि अगर जल्द जल जमाव की स्थिति का निराकरण नहीं होता है तो हमलोग नगर निगम कार्यालय पर जन आंदोलन करेंगे. क्योंकि इस जलजमाव से हमारे बच्चे बीमार पड़ रहे है और हमलोगों को डर लग रहा है कि कहीं इस पानी से महामारी ना फैल जाए. उन्होंने कहा कि इस जलजमाव के चलते कितने परिवार वाले घर छोड़ कर यहां से जा चुके हैं. इस संबंध में हमलोगों ने कई बार शिकायत की, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.

हमलोग जलजमाव की समस्या से परेशान है- वार्ड पार्षद

स्थानीय पार्षद राजू पासवान ने बताया कि दो महीने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. कई बार हमने इसकी शिकायत नगर निगम और जिला प्रशासन से की है, लेकिन आज तक इसकी सुधि लेने कोई नहीं आया. उन्होंने बताया कि रेलवे के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिस जगह से पानी की निकासी होती थी, उस पुलिया को निर्माण कंपनी द्वारा भर दिया गया है. स्थिति यह है कि पूरा जिला पेयजल की संकट से परेशान है और हमलोग जलजमाव की समस्या से परेशान है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी बात रेलवे के अधिकारी से हुई है. उम्मीद है हालात बहुत जल्द सामान्य हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details