दरभंगा: जिले में एक तरफ जहां पीने के पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर बसा वार्ड नंबर 46 के न्यू खाजासराय मोहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. पिछले दो महीनों से वहां रह रहे लोगों का जीवन नरकीय बना हुआ है. जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है. अगर जल्द इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया तो यह गंदा पानी महामारी का रूप ले सकता है.
रेलवे लाईन के दोहरीकरण के कारण उतपन्न हुई समस्या
स्थानीय जनता माधव कुमार आचार्य ने बताया कि दरभंगा नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के इस मुहल्ले से सटे रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है. जिसके चलते इस मुहल्ले के पानी का निकासी पिछले दो महीनों से नहीं हो पाया है. जिससे पूरे मुहल्ले में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. लोग देर शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते हैं. क्योंकि उन्हें इस बात का डर लगा रहता है कि रात के अंधरे में कही जहरीले सांप या कीड़े ना उन्हें काट ले. वहीं, दूसरी तरफ इस जलजमाव के चलते बच्चों को पढ़ाई करने के लिए जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. साथ ही लोगों को इस गंदा पानी से बीमारी फैलने की चिंता सता रही है.
स्थानीय लोगों के द्वारा जनआंदोलन की चेतावनी