दरभंगा/पटना :मिथालंचल वासियों का लंबे समय से चला आ रहा इंतजार अब खत्म होने को है. दरभंगा पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दरभंगा एयपोर्ट का निरीक्षण करते हुए, इसके शुरू होने की बात कही है. केंद्रीय मंत्री की मानें, तो इसी महीने से टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी और छठ तक बिहार के लोग दरभंगा से देश के बड़े शहरों में आ जा सकते हैं.
शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी हेलिकॉप्टर से दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचे. यहां उन्होंने वायुसेना एयरपोर्ट पर चल रहे सिविल एविएशन के काम का निरीक्षण किया. इस दौरान दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर और मधुबनी सांसद डॉ. अशोक यादव और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डीजीपी वीके चनाना सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान
- हरदीप सिंह पुरी के साथ-साथ स्पाइट जेट कंपनी ने भी दरभंगा एयपोर्ट के रूट का ट्रायल किया.
- हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोरोना और बारिश के चलते दरभंगा एयरपोर्ट का काम बाधित हुआ था.
- काम अभी तेजी से चल रहा है. छठ तक बिहार के लोगों का दरभंगा से उड़ान भरने का सपना पूरा हो जाएगा.
22 जिलों को होगा फायदा
दरभंगा एयरपोर्ट उत्तर बिहार के लोगों का वर्षों पुराना सपना है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से उत्तर बिहार के कम से कम 22 जिलों के लोगों को फायदा होगा. पटना एयरपोर्ट पर लोगों की निर्भरता कम होगी और बिहार को एक नया एयर रूट मिल जाएगा. यहां से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए सीधी उड़ानों का लाइसेंस स्पाइस जेट कंपनी को दिया गया है, कंपनी ने शनिवार को रूट का ट्रायल भी किया है.
30 सितंबर से टिकट बुकिंग
- फ्लाइट्स बुकिंग 30 सिंतबर से पहले शुरू हो जाएगी.
- दरभंगा से दिल्ली, दिल्ली से दरभंगा के लिए आवागमन हो सकेगा.
- दरभंगा से बेंगलुरु और बेंगलुरु से दरभंगा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू होगी.
- यही नहीं मुंबई के लिए भी फ्लाइट्स का आवागमन होगा.
2018 में हुआ था भूमि पूजन
वायुसेना के इस एयरपोर्ट पर सिविल उड़ानों के लिए निर्माण कार्य का भूमिपूजन दिसंबर 2018 में हुआ था. उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु, राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई वीआईपी मौजूद रहे. घोषणा की गई थी कि मार्च 2019 से यहां से उड़ाने शुरू हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. काम में विलंब होने की वजह से कई बार उद्घाटन की तारीखें बदली गईं और अब चुनाव से पहले यहां से उड़ान भरने के लिए टिकटों की बुकिंग का ऐलान किया गया है.