बिहार

bihar

दरभंगा: जलजमाव से नारकीय बने हालात, लोगों में प्रशासन के खिलाफ दिखा गुस्सा

By

Published : May 28, 2021, 3:45 PM IST

यास तूफान ने भी अब कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिले में हो रही बारिश से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जलजमाव
जलजमाव

दरभंगा: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-17 के कटरहिया मोहल्ले में यास तूफान की वजह से हो रही बारिश से भारी जलजमावहो गया है. इसके वजह से मोहल्ले की स्थिति नारकीय बन गई है. दरअसल ढंग का नाला न होने की वजह से अक्सर हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है. मोहल्ले की सड़कों और नालों में कोई अंतर नहीं रह जाता है. इसके वजह से बुजुर्गों और बच्चों को काफी परेशानी होती है. लेकर लोगों ने जिला प्रशासन, नगर निगम और स्थानीय विधायक के खिलाफ भारी आक्रोश जताया है.

इसे भी पढ़ें:सिवान में यास तूफान का असर: बारिश से महाराजगंज में जगह-जगह जलजमाव

लोगों को हो रही परेशानी
मोहल्ले की एक बुजुर्ग महिला भागीरथी देवी ने बताया कि वे लोग इसी पानी में काफी कष्ट से आते-जाते हैं. उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और बच्चों को जलजमाव में आने-जाने में काफी दिक्कत होती है और दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है. उन्होंने नगर निगम से इस मोहल्ले के नालों को बड़े नाले में जोड़ने की मांग की है.

जलजमाव

ये भी पढ़ें:चक्रवात यास का असर: मसौढी में लगातार बारिश से जलजमाव, घंटों बिजली सेवा बाधित

जलजमाव की समस्या
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रभारी अमन सक्सेना ने कहा कि इस मोहल्ले में पिछले 20 साल से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. उन्होंने कहा कि न तो नगर निगम और न ही जिला प्रशासन और न ही कोई जनप्रतिनिधि इस समस्या का अब तक समाधान कर पाया है. उन्होंने कहा कि दरभंगा नगर के विधायक भी इस समस्या का समाधान करने नहीं आते हैं. वहीं बार-बार आग्रह और आंदोलन के बावजूद भी ऐसी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details