बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: कड़ाके की ठंड के बीच युवकों ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल

जिला प्रशासन की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीर और कामगार ठंड में ठिठुरने को बेबस हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से शाम में थोड़ी सी लकड़ी जलाई जाती है. जो रात 10 बज तक खत्म हो जाती है.

cold in darbhanga
दरभंगा में ठंड

By

Published : Jan 5, 2020, 11:09 AM IST

दरभंगा: जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में दरभंगा रेलवे स्टेशन के पास कुछ युवकों ने मिलकर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया, जिससे वे लोग काफी खुश नजर आए.

जरूरतमंद हुए खुश
ठंड की वजह से शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है और लोग अपने-अपने घरों में दुबक जाते हैं. ऐसे में गरीबों को इस ठंड में सबसे ज्यादा परेशानियां हो रही है. वहीं, जब कुछ युवाओं ने मिलकर उनके बीच कंबल बांटा तो उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी.

ठंड में बेबस जरूरतमंदों के बीच युवकों ने बांटा कंबल

प्रशासन ने नहीं की है समुचित व्यवस्था
जिला प्रशासन की ओर से अलाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण राहगीर और कामगार ठंड में ठिठुरने को बेबस हैं. उनका कहना है कि प्रशासन की ओर से शाम में थोड़ी सी लकड़ी जलाई जाती है. जो रात 10 बज तक खत्म हो जाती है. जिसके बाद वे लोग खुद से आसपास के दुकानों से कार्टन और लकड़ी का इंतजाम कर आग जलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details