बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा: सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने फूंका BJP विधायक का पुतला - दरभंगा में सड़क निर्माण को लेकर प्रदर्शन

दरभंगा में सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी का पुतला दहन किया.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Jun 14, 2020, 7:46 PM IST

दरभंगा: नगर निगम वार्ड 46 के लोगों ने पिछले 15 साल में चट्टी चौक से बहादुरपुर पुलिया तक सड़क निर्माण नहीं होने को लेकर बाबू साहेब कॉलोनी से चट्टी चौक तक आक्रोशपूर्ण मार्च निकाला. इस दौरान आंदोलनकारियों ने बीजेपी के नगर विधायक संजय सरावगी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चट्टी चौक पर नगर विधायक का पुतला दहन करते हुए जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की.

15 साल से नहीं बनी सड़क
आंदोलनकारी अभिषेक कुमार झा ने कहा कि 15 साल से शिलान्यास हो जाने के बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं हो सका है. इससे पहले जब लोकसभा चुनाव के समय स्थानीय युवाओं ने इस मुद्दे को उठाया तो लोगों को ठगने के लिए शिलान्यास का झूठा खेल यहां की जनता के साथ खेला गया.

प्रदर्शन करते लोग

4-5 गांव को जोड़ती है सड़क
अभिषेक कुमार झा ने कहा कि इस मामले को लेकर विधायक की ओर से बैठक के बाद शिलान्यास भी हो गया. लेकिन आजतक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. चट्टी चौक से कबीलपुर का यह रास्ता 4 से 5 गांव को जोड़ती है. स्थानीय जनप्रतिनिधि शिलान्यास का सब्जबाग दिखाकर चले जाते हैं. लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं.

नगर विधायक का पुतला दहन
अभिषेक कुमार झा ने कहा कि अब लोग ऐसे प्रतिनिधि को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. इसी क्रम में नगर विधायक का पुतला दहन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमलोग इस आंदोलन के माध्यम से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाये. अगर ऐसा नहीं हुआ तो वार्ड 46 की जनता इस शिलान्यास को उखाड़ कर वापस नगर विधायक को सौंपने का कार्य करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details