दरभंगा:आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी बिहार के कुछ जिलों की स्थिति जस की तस बनी हुई है. आज भी लोग एक अदद पुल के लिए सरकार से आस लगाए बैठे हैं. दरभंगा के किरतपुर प्रखंड के हजारों लोग भी एक पुल के इंतजार में बैठे हुए हैं, लेकिन जब सरकार से उम्मीद टूट गई तब जाकर ग्रामीणों ने खुद के पैसे से चचरी पुल का निर्माण कराया.
दरभंगा में चचरी पुल का निर्माण:यह चचरी पुल ग्रामीणों ने चंदा कर 4 लाख की लागत से बनाई है. दरअसल किरतपुर प्रखंड के अमृतनगर, सिरनीयां, पकड़िया, भलुआहा, लक्ष्मीनीयां सहित कई ऐसे गांव है. जिनको आजादी के करीब 77 साल बाद भी एक पुल तक नसीब नहीं है. आज भी इन गांव के लोग कोसी नदी के एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के लिए जान जोखिम में डालकर आने-जाने को विवश हैं.
चचरी पुल के बनने से लोगों को सहूलियत: चचरी पुल बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल बनने से काफी लाभ हुआ है. रात में मेडिकल इमरजेंसी होते हुए भी नाव का इंतजार करना पड़ता था, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी लेकिन अब पुल के जरिए मरीज को अस्पताल ले जा सकते हैं. वहीं दैनिक कार्यों में भी काफी सुविधा होगी.
"इस चचरी पुल के बनने से लोगों को काफी लाभ हुआ है. रात में मेडिकल इमरजेंसी के वक्त नाव का इंतजार करना पड़ता था, जिससे लोगों को काफी कठिनाइयां होती थी. इस चचरी पुल के बन जाने लोगों को काफी सुविधा हुई है. सरकार से कई बार पुल की मांग की गई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ."-गौरव कुमार, स्थानीय