दरभंगाःजिले में बागमती नदी के जलस्तर में कमी आने के बावजूद बाढ़ पीड़ितों की समस्या बरकरार है. लगातार एक माह से नगर निगम क्षेत्र के दर्जन भर वार्ड बाढ़ के पानी से घिरे हैं. शहर के पश्चिमी भाग में बाढ़ का असर सबसे ज्यादा है. सड़कों पर और घरों में पानी भरे हुए हैं. यहां बसे लोगों को खाने-पीने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.
दरभंगाः नदियों के जलस्तर में कमी के बावजूद कम नहीं हो रही बाढ़ पीड़ितों की मुसीबत - बागमती नदी
शहर के पश्चिमी भाग में बाढ़ का असर सबसे ज्यादा है. यहां अब भी सड़क पर और घरों में पानी जमा हुआ है. ऐसे में लोगों को खाने-पीने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
घर में घुसा बाढ़ का पानी
वहीं, बाढ़ पीड़ित सुनीता देवी ने कहा कि बाढ़ के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बाढ़ के पानी में उनका घर गिर गया. लिहाजा उन्हें पानी के बीच चौकी पर गुराजा करना पड़ रहा है. ऐसे में खाना नहीं बना पा रहे हैं. कुछ भी खा-पी कर जी रहे हैं. प्रशासन की ओर से कोई देखने नहीं आया है.
नहीं मिल रही सरकारी सहायता
स्थानीय अरुण पासवान ने कहा कि चारों तरफ बाढ़ का पानी भरा हुआ है. ऐसे में सांप और बिच्छू का डर बना रहता है. सरकारी सहायता के नाम पर कुछ नहीं मिला है. जो राहत सामाग्री आती है, पार्षद सुखी जगहों पर वितरण करवा देते हैं. उन्होंने बताय कि चूड़ा खरीद कर खा रहे हैं और बच्चों को भी वही खिला रहे हैं.